
नई दिल्ली।दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण के कारण लोग परेशान है। एक तरफ प्रदूषण से तो लोग परेशान है ही दूसरी तरफ लोगों को ठंड से भी राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली का औसत एक्यूआई 15 जनवरी को 343 दर्ज किया गया था, जो आज 16 जनवरी शाम 4 बजे बढ़कर 354 हो गया। भारतीय मौसम विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान की भविष्यवाणी के अनुसार, धीमी हवाओं, स्थिर वायुमंडल, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और प्रदूषकों के फैलाव न होने से आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI 400 के पार हो सकता है।
तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III लागू
इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की GRAP उप-समिति ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III के सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है।
NCR के नागरिकों से अपील
CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे GRAP के Citizen Charter का पालन करें।जैसे अनावश्यक वाहन उपयोग कम करना, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाना और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचना। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी परिस्थितियां अभी 2-3 दिनों तक प्रतिकूल रह सकती हैं, इसलिए GRAP Stage-III का सख्ती से पालन जरूरी है।