ड्रैगन फ्रूट की बागवानी से यह किसान हुआ मालामाल

    17-Jan-2026
Total Views |

पीलीभीत।उत्तरप्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले बागवान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवान बागवानी से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसमें गजरौला और बिलसंडा क्षेत्र के किसान शामिल हैं।क्षेत्र के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के बड़ागांव निवासी उन्नतशील किसान राजपाल ने करीब एक एकड़ से अधिक जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है। किसान राजपाल के अनुसार एक बार पौधे लगाने के बाद 20 से 25 वर्षों तक उत्पादन मिलता है। इससे यह खेती लंबे समय तक स्थायी आय का साधन बन जाती है।

इस विधि से लगाया है ड्रैगन फ्रूट

एक एकड़ में करीब 600 सीमेंट के खंभे लगाए जाते है। इनके ऊपर मोटरसाइकिल का टायर लगाया जाता है। इसमें पौधे की टहनिया में फल आते हैं। उन्होंने बताया कि इस खेती में किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद या कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता। पौधे से पौधे की दूरी सात से दस फुट रखी जाती है। ड्रैगन फ्रूट में फल आने का समय मई से नवंबर तक रहता है।

एक सीजन में आठ बार तुड़ाई

एक सीजन में ड्रैगन फ्रूट में 8 बार तुड़ाई होती है। इसका थोक भाव करीब 200 रुपये प्रति किलो रहता है। किसान बरेली मंडी में फल बेचने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में होम डिलीवरी भी करते हैं।