शिमला।हिमाचल प्रदेश सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी और नौणी विवि के वैज्ञानिक किसानों-बागवानों की फील्ड में पहुंचकर मदद करें। यह निर्देश राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने नौणी विवि में सेब में अल्टरनेरिया और मार्सोनिना पत्ता धब्बा रोग के कारण उपचारात्मक रणनीतियों पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से न केवल उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त किया जा सकता है बल्कि विपणन अधोसंरचना को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सकता है।
फलों की खेती के लिए अच्छा मंच तैयार होगा
बागवानी मंत्री ने कहा कि भविष्य में सेब सहित अन्य फलों को विपणन की दृष्टि से अच्छा मंच उपलब्ध करवाने के लिए सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है। प्रदेश सरकार सेब सहित अन्य फलों के रोगों के समुचित प्रबंधन और उपचार के लिए अनेक स्तरों पर कार्य कर रही है। इस दिशा में नौणी विश्वविद्यालय की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि कीट प्रबंधन, रोग उपचार और भविष्य में रोग के प्रसार को न्यून करने के लिए डाटा संग्रहण और वैज्ञानिक निष्कर्ष को अत्यंत महत्वपूर्ण समझें।