
नई दिल्ली।दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण के कारण हालात खराब हो गई है। जिसके बाद दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है। शनिवार को यहां एक्यूआई 428 दर्ज किया गया, जिसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को लागू किया गया है।दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को शाम चार बजे 400 दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ, बेहद प्रतिकूल मौसम और मौसम संबंधी परिस्थितियों तथा प्रदूषकों के फैलाव की कमी के कारण एक्यूआई तेजी से बढ़कर रात आठ बजे 428 हो गया।
428 तक पहुंचा AQI
आज शाम 4 बजे AQI 400 था, जो रात 8 बजे बढ़कर 428 पहुंच गया। मौसम की खराब स्थिति के कारण हालात और बिगड़े. नतीजतन, CAQM की सब- कमेटी ने पूरे NCR में GRAP-4 के सभी सख्त नियम तत्काल लागू करने का फैसला लिया। पहले से लागू GRAP स्टेज-1, 2 और 3 के साथ अब स्टेज-4 के प्रतिबंध भी लागू रहेंगे।
दिल्ली में प्रदूषण के साथ ठंड भी ज्यादा
दिल्ली वासी इस समय कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और खतरनाक वायु प्रदूषण से परेशान हैं, जिससे तापमान बहुत कम गिर गया है, दृश्यता कम है, और खासकर बेघर लोगों और रात में काम करने वालों को भारी कठिनाई हो रही है। जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढ़ गई हैं