
नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में कृषि-बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाए चला रही है। किसानों-बागवानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सब्सिडी समेत कई योजनाएं चला रही है। जिला मंडी में सरकाघाट उपमंडल के निवासी प्रेम चन्द ने पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए ड्रैगन फ्रूट की सफल खेती कर न केवल अपनी आमदनी बढ़ाई है, बल्कि क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं।
ड्रैगन फ्रूट के करीब 800 पौधे लगाए गए है
बागवान प्रेम चन्द ने वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश उद्यान विभाग के तकनीकी सहयोग से अपनी 2.5 बीघा भूमि पर जम्बो रेड किस्म के ड्रैगन फ्रूट के करीब 800 पौधे लगाए। वर्ष 2025 में पहली ही फसल से उन्हें उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए। अब तक वो लगभग 2 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट 250 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच चुके हैं, जिससे 50 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित हुई है।
सरकारी योजनाओं से मिली मदद
उद्यान विभाग के मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर योजना के अंतर्गत 2.5 बीघा भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए कुल 62 हजार रुपये की सब्सिडी स्वीकृत की है, जिसमें से 38 हजार रुपये की पहली किस्त उनके खाते में जमा हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई प्रणाली पर 25 हजार रुपये खर्च हुए।