दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे से लोगों को मिली राहत, GRAP-3 हटा

    03-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर की प्रदूषण का स्तर में मामुली सुधार हुआ है।एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 से घटकर 236 रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जो प्रदूषण की स्तर में सुधार हुआ है। शनिवार की बात करें तो कोहरे और प्रदूषण की स्थिती पहले से बेहतर रही, लेकिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अभी हवा की स्थिती खराब बनी हुई है। प्रदूषण पर नजर बनाए रखने के लिएGRAP के स्टेज-1 और स्टेज-2 के तहत लागू सभी पाबंदियां NCR में जारी रहेंगी।हवाओं की रफ्तार बढ़ने से शुक्रवार को कोहरा कम देखने को मिला। दोपहर बाद दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में भी सर्दी का एहसास एकाएक बढ़ गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

GRAP-3 की पाबंदियां हटी

वायु गुणवत्ता में इस सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की GRAP उप-समिति ने बड़ा फैसला लिया है। CAQM की उप-समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में GRAP के स्टेज-3 के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है।

हरियाणा में शीतलहर चलने का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार कल रविवार को सुबह के समय घना कोहरा छाने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार से मंगलवार के बीच दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने का भी अनुमान लगाया है। मालूम हो कि शीतलहर तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान औसत तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।