हरियाणा में बना इजराइल की तकनीक पर आधारित पहला फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर

    03-Jan-2026
Total Views |



नई दिल्ली।हरियाणा के रोहतक जिले के बादली क्षेत्र के मुनीमपुर गांव की धरती इन दिनों अब न्यूजीलैंड, बैंकाक, थाईलैंड और नीदरलैंड के फूलों की खुशबू रंग बिखेरने लगी है। हरियाणा सरकार की बागवानी विभाग के अनुसार मुनीमपुर में इजराइल की तकनीक पर आधारित प्रदेश का पहला फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर है। यहां देसी-विदेशी फूलों की पौध वैज्ञानिक और विदेशी तकनीक से तैयार की जा रही है। आपको बता दें कि इस गांव में 10 करोड़ की लागत से तैयार की गई इस हाईटेक नर्सरी में एक साथ 6 लाख पौधे तैयार हो सकती है। इसके लिए 13 एकड़ जमीन पर किसानों के लिए फूल की पौध तैयार की जाती है।

पहले चरण में तैयार होंगे यह फूल

फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर में तीन एकड़ में पहले चरण में मैरीगोल्ड तैयार की जा रही है। इसके साथ ही बुके बनाने में और सजावट में प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख फूलों में ग्लेडिओएस, कार्यालय और मकान में रखने वाले न्चूरल सैंट, बुके और जनवीरा किस्म और अलग अलग रंगों के गुलाब में डच रोज की पौध को पहले चरण में तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा सभी के कुछ नए किस्म भी तैयार किया गया है।

फूलों के पौधे तैयार करा सकते है बागवान

फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर में फूलों की खेती करने वाले बागवान और किसान अपने खेत और सीजन के अनुसार फूलों के पौधे यहां तैयार करा सकते हैं। 2023 में 11 लाख पौधे यहां तैयार की गई थी। जबकि 2024 में 10 लाख पौध किसानों को वितरित की जा चुकी हैं। 2025 में 10 लाख पौध का लक्ष्य पूरा किया गया जबकि 2026 में 5 लाख की बढ़ोतरी की गई है।