सीएम धामी ने किया उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का शुभारंभ

    03-Jan-2026
Total Views |

 

नई दिल्ली।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय उद्यान सर्किट हाउस गढ़ीकैंट में उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में माल्टा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए माल्टा मिशन शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में भी राज्य की ओर से माल्टा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता पुष्कर धामी के साथ विभिन्न जनपदों के माल्टा एवं नींबू प्रजाति के फलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर माल्टा एवं नींबू की खटाई सहित नींबू प्रजाति के फलों से बने विभिन्न उत्पादों का स्वाद भी लिया।

सीएम ने कहा बागवानी राज्य की पहचान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागवानी उत्तराखंड की पहचान एवं परंपरा से जुड़ा है। राज्य की अर्थिक स्थिती को सशक्त बनाने में बागवानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्हीं संभावनाओं को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने एप्पल मिशन व कीवी मिशन जैसी कई उल्लेखनीय शुरूआत की है।

माल्टा पारंपरिक फल

माल्टा न केवल एक पारंपरिक फल है, बल्कि उत्तराखण्ड की जलवायु, मिट्टी और पहचान से गहराई से जुड़ा हुआ एक विशिष्ट उत्पाद भी है। विटामिन-सी से भरपूर, सुगंधित और स्वाद में विशिष्ट उत्तराखण्ड का माल्टा आज देशभर में अपनी गुणवत्ता के लिए पहचाना जा रहा है।