
नई दिल्ली।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप उगाने की मुहिम की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्नी गीता धामी सहित अपने परिवार के सदस्यों के साथ उद्यान में ट्यूलिप के ‘बल्ब’ रोपे।मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में इस बार ट्यूलिप के चार हजार ‘बल्ब’ रोपे जा रहे हैं जिनमें लेकपर्पल तथा बाईकलर प्रजाति के खास रंगत वाले ट्यूलिप भी शामिल हैं।
बागवानी के बारे में सीएम ने ली जानकारी
सीएम धामी ने इस अवसर पर उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए पुष्प उत्पादन एवं बागवानी के क्षेत्र में नवाचार पर जोर दिया। धामी ने ट्यूलिप उत्पादन के बारे में उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही परिसर में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन सहित बागवानी से जुड़े विभिन्न कार्यों के बारे में भी बातचीत की।
ठंड में लगाया जाता है ट्यूलिप
ट्यूलिप के बल्ब को ठंड में लगाना बिल्कुल सही है और ताज़ा फूल पाने के लिए यह ज़रूरी है, क्योंकि उन्हें जड़ों के विकास और वसंत में खिलने के लिए ठंडी सुप्त अवधि चाहिए होती है; इन्हें पतझड़ में लगाना सबसे अच्छा है, पाला पड़ने से पहले, ताकि वे जड़ें बना सकें और सर्दियों में मज़बूत रह सकें, हालांकि जनवरी तक भी लगाया जा सकता है, बस ध्यान रखें कि मिट्टी अच्छी जल निकासी वाली और ठंडी हो और उन्हें धूप मिले।