
नई दिल्ली।आज के बदलते समय में लोगों में गार्डनिग का शौक बढ़ते जा रहा है। लोग अपने घर के गार्डन या बालकनी में फूलों के साथ-साथ फलदार पौधे भी उगाना चाहते है। अगर आप भी गार्डनिग करते है तो आप गमले में भी थोड़ी सी देखभाल के साथ मौसंबी की पौधा उगा सकते है।
सर्दियों में लगाए मौसंबी
गार्डनिग के जानकारों के अनुसार मौसंबी लगाने के लिए ठंड का मौसम सबसे उपयुक्त होता है। दिसंबर से मार्च के बीच यदि गमले में पौधा लगाया जाए, तो वह अच्छी तरह विकास करता है और गर्मी के मौसम में फल देना शुरू कर देता है।
उन्नत किस्म का चुनाव करें
बागवानी एकस्पर्ट के अनुसार गमले में मौसंबी उगाने के लिए नागपुर और कोलकाता किस्म सबसे उपयुक्त मानी जाती है। ये किस्में कम जगह में भी अच्छे से ग्रोथ करती हैं और सही देखभाल मिलने पर पौधा फलों से लद जाता हैं।
गमले का रखे ध्यान
मौसंबी लगाने के लिए 12 से 20 इंच आकार का गमला उपयुक्त रहता है। यदि 20 इंच का गमला चुना जाए, तो पौधे की जड़े मजबूत बनती है और उसकी ग्रोथ भी बेहतर होती है।
कौन सी मिट्टी है उपयुक्त
गमले में लगाने के लिए मिट्टी की तैयारी करना बेहद जरूरी है। इसके लिए काली मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट और अच्छी सड़ी गोबर खाद मिलानी चाहिए।
रोग नियंत्रण
मौसंबी के पौधे पर नियमित ध्यान देना जरूरी होता है। यदि पत्तियां मुड़ने लगें, सिकुड़ने लगें या फफूंद का असर दिखाई दे, तो साफ पावडर, रोगर या सोनाटा जैसी दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।