दिल्ली एनसीआर में ठंड और प्रदूषण से लोग परेशान, कई इलाके मे AQI 'बहुत खराब

    04-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।दिल्ली में प्रदूषण से अभी भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लेकिन इस समय दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के साथ-साथ ठंड से भी परेशानी कम नहीं हुई है। शनिवार के बाद रविवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंडक बनी हुई है, वहीं हवा की गुणवत्ता खराबसे बेहद खराबश्रेणी में दर्ज की गई है।भारतीय मौसम विभाग  के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में शीत लहर के और तेज होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में कल सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को बहुत ज्यादा ठंड

शनिवार को हवा की गति बढ़ने के कारण कोहरे का असर कुछ हद तक कम रहा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्का कोहरा देखा गया। दिन में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन ज्यादातर समय बादल छाए रहे, जिससे दोपहर बाद ठंड और बढ़ गई।

दिल्ली एनसीआर की हवा अब भी बेहद खराब

दिल्ली एनसीआर की हवा अब भी खराब बना हुआ है। प्रदूषण के कारण हालात चिंताजनक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 दर्ज किया गया, जो खराबश्रेणी में आता है। शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 267 रहा था।