मौसंबी के पौधे सूखे, बागवानों नें बागवानी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

    05-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के सदर खंड की दियोथ पंचायत के कोठी-मझेड़ गांव में बागवानी विभाग के महत्वाकांक्षी शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए मौसंबी के पौधों के सूखने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से शिमला में शिकायत की और ज्ञापन सौंपा है। करीब चार वर्ष पहले एडीबी से वित्त पोषित शिवा प्रोजेक्ट के तहत कोठी और मझेड़ गांव की लगभग 200 बीघा भूमि पर मौसंबी के पौधे लगाए गए थे। इस परियोजना में दोनों गांवों के करीब 60 परिवार शामिल हैं।

बड़ी संख्या में पौधे सूख चुके है

पौधों की सिंचाई के लिए पानी की नहर के माध्यम से व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुहल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अब खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नतीजतन बड़ी संख्या में पौधे सूख चुके हैं। कि जिन पेड़ों पर फल लगे भी हैं, उनके मार्केटिंग की विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे बागवानों को न तो उनकी उपज के उचित दाम मिल पा रहे हैं और न ही बाजार तक पहुंच मिल रही है।