
नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में हवा की गति कम होने के चलते सिर्फ दो दिन की राहत के बाद रविवार को फिर से प्रदूषण खराब क्षेणी में चला गया। रविवार को औसत एक्यूआई 307 दर्ज किया गया, सोमवार सुबह भी हवा में जहर बरकरार है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली के एक्यूआई में लगभग 40 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही ठंड में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
ठंड से लोग परेशान
सर्द के मौसम के बीच इस सप्ताह दिल्ली के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा। कभी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की जाएगी तो कभी थोड़ी वृद्धि। दिल्ली वाले को अभी दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है।
प्रदूषण को लेकर विधानसभा में हंगामा
दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान विपक्ष के विधायकों द्वारा हंगामा करने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सख्स एक्शन लिया। आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को अगले तीन दिन के लिए सदन कि कार्यवाही से निष्कासित कर दिया।