पौधे खरीदने के लिए शिमला और मंडी से कुल्लू आ रहे है बागवान

    05-Jan-2026
Total Views |

नई दल्ली।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की नर्सरी में तैयार प्लम, जापानी फल और सेब पौधों की है अधिक मांग के कारण दूर-दूर से किसान आ रहे है। सूखे जैसे हालात के कारण बागवान परेशान है। प्लम और जापानी फल के पौधों की खरीद के लिए शिमला और मंडी से बागवान इन दिनों कुल्लू पहुंच रहे हैं। कुल्लू की नर्सरियों में आकर बागवान पौधे खरीद रहे हैं।हालांकि सूखे जैसे हालात के बीच अभी तक नर्सरी में पौधों की ब्रिकी ने जोर नहीं पकड़ा है। सूखे जैसे हालात के चलते कुल्लू जिले के नर्सरी संचालक परेशान हैं।

कुल्लू में करीब 250 से अधिक पंजीकृत नर्सरियां

कुल्लू में करीब 250 से अधिक पंजीकृत नर्सरियां है। साथ ही जिले में कई बागवानों ने अपने बगीचों में ही नर्सरियां लगाई हैं। इनमें जापानी फल, प्लम और सेब के पौधे तैयार किए जाते हैं। खास बात यह है कि पौधे नर्सरियों में बागवानों को उचित दामों पर उपलब्ध हो रहे हैं। नर्सरी संचालकों की ओर से बागवानों को पौधों की गारंटी भी दी जा रही है।

बागवानों को बारिश का इंतजार

 कुल्लू के पौधों की प्रदेश और बाहरी राज्यों में मांग अच्छी रहती है। नीरत राम, बुद्धि सिंह और चमन लाल ने कहा कि बागवानों को बारिश का इंतजार है। बिना बारिश बगीचों में नए पौधे लगाने के लिए गड्ढे भी नहीं बन पा रहे हैं। नर्सरी संचालक जोगी ठाकुर ने कहा कि सूखे जैसे हालात के बीच नर्सरी में सिंचाई का प्रबंध करना पड़ रहा है।