
नई दिल्ली।अगर आप नर्सरी से जुड़े है और बागवानी के शौकीन है तो हैदराबाद में 5 दिवसीय ग्रैंड नर्सरी मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रैंड नर्सरी मेला का शुभारंभ 29 जनवरी को होगा और समापन 2 फरवरी को किया जाएगा। बता दें कि इस ग्रैंड नर्सरी मेला का आयोजन हैदराबाद के नेकलेस रोड स्थित पीपल्स प्लाजा में किया जाएगा। ग्रैंड नर्सरी मेले में हजारों प्रकार के फूल, पौधों का प्रदर्शन किया जाएगा।
तेलंगाना के कृषि मंत्री करेंगे उद्घाटन
ग्रैंड नर्सरी मेला का उद्घाटन 29 जनवरी को तेलंगाना सरकार के कृषि मंत्री थुम्माला नागेश्वर राव करेंगे। इस अवसर पर बागवानी विभाग के अधिकारी औऱ अन्य गणमान्य लोग शामिल रहेंगे।
ग्रैंड नर्सरी मेला में लोग करेंगे अनेक प्रकार के पौधे का दीदार
इस मेले में बागवानी करने वाले समान, नवीन बागवानी तकनीक मशीन, डिज़ाइनर गमले, फूलों के पौधे, बोनसाई, घर के अंदर लगाए जाने वाले इनडोर पौधे मुख्य आकर्षक होंगे। पेशे से डॉक्टर, बागवानी विशेषज्ञ और टिशू कल्चर लैब से पौधा तैयार करने वाले डॉ. गौरहम रेड्डी ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि ग्रैंड नर्सरी मेला में दिल्ली, असम, दार्जलिंग, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत की नर्सरी भाग ले रही है।
हाइड्रोपोनिक पौधे आकर्षक केंद्र
हाइड्रोपोनिक्स, पौधों को पानी आधारित, पोषक तत्वों से भरपूर घोल में उगाने की एक विधि है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इन पौधों को मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती।कुछ पौधे हाइड्रोपोनिक प्रणालियों में अच्छी तरह से पनपते हैं, जिनमें लेट्यूस, पालक और केल जैसी हरी सब्जियां, साथ ही तुलसी, अजमोद, अजवायन और धनिया जैसी पौधे शामिल हैं।
नर्सरियों के लिए बेहतर मौका
ग्रैंड नर्सरी मेला नर्सरी मालिकों के लिए बहुत अच्छा मौका है, क्योंकि यह उन्हें बड़े बाज़ार, नए ग्राहक, और अपने पौधों को सीधे बेचने का अवसर देता है। जिससे बिक्री बढ़ती है और ब्रांड की पहचान बनती है।मेले में बागवानी प्रेमी और नए ग्राहक आते हैं, जो आपके पौधों को खरीदकर आपकी बिक्री बढ़ाते हैं और नए ग्राहक जोड़ते हैं।आप अन्य नर्सरी मालिकों से जुड़ सकते हैं, अनुभव साझा कर सकते हैं और बागवानी के नए तरीके सीख सकते हैं।