
नई दिल्ली।होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके पौधों की ग्रोथ रुक गई है, या कलियां आने से पहले ही गिर रही हैं। दरअसल, मिट्टी में समय के साथ पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। जिसे केवल पानी देकर पूरा नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप अपने पौधों में कुछ खास खादों को डाल सकते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाकर पौधों को जड़ से मजबूत बनाती हैं। पौधे की जरूरत के हिसाब से आप इन 5 खादों को अपने पौधे में दे सकते है।
डीएपी
पौधों में इमरजेंसी इलाज यानी कि जब पौधा एकदम सूखने लगे या बहुत ज्यादा खराब हो जाए, तब इसका इस्तेमाल करें. इस खाद का इस्तेमाल पौधों को तुरंत एनर्जी देने के लिए किया जाता है। इसे पानी में घोलकर जड़ों के पास डालें।
सीवीड खाद
सीवीड एक ठंडी खाद है जो पौधों को धीरे-धीरे पोषण देती है। इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इस खाद को पौधों में इस्तेमाल करने के लिए 1 लीटर पानी में 10 ग्राम सीवीड घोलें और सामान्य पानी की तरह पौधों में डाल दें।
सरसों की खली
फल-फूल के लिए सरसों की खली सबसे ताकतवर गर्म खाद है, जिसका असर 5 दिन में ही दिखने लगता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 100 ग्राम खली को 1 लीटर पानी में 3 दिन तक भीगने दें।
रॉक फास्फेट
अगर पौधों में डीएपी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए रॉक फास्फेट एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प है। इसे सीधा मिट्टी में डाल सकते हैं या पानी में मिलाकर दे सकते हैं।
एप्सम सॉल्ट
बेलों के लिए वरदान मैग्नीशियम सल्फेट से भरपूर एप्सम सॉल्ट पौधों की पत्तियों को हरा-भरा रखने और प्रकाश संश्लेषण बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।