
नई दिल्ली।बिहार की लीचीकी पहचान पूरी दुनिया में है।लीची के उत्पादन में बिहार देश में पहले नंबर पर है जबकि आम उत्पादन में बिहार तीसरे और केले के उत्पादन में देश में 8वें नंबर पर है। बिहार सरकार अब प्रदेश में इन तीनों फलों की खेती बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि बिहार के सभी जिलों में आम और केले के बागानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही 6 जिलों में लीची की रकबा बढ़ाने की भी तैयारी है।
रकबा बढ़ाने पर मिलेगी सब्सिडी
बिहार में किसानों को लीची, आम और केले की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने का फैसला किया है। बता दें कि आम और लीची का रकबा बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर पर 80 हजार रुपये की सब्सिडी देगी वहीं केला की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 70 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी मुहैया कराने के लिए किसानों का चुनाव पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर किया जाएगा।
400 आम के पौधे लगाए जाएंगे
बिहार सरकार की इस योजना के तहत रकबा बढ़ाने वाले किसानों को 5 मीटर की दूरी पर आम के पौधे और 4.5 मीटर की दूरी पर लीची के पौधों को लगाना होगा। ऐसा करने से प्रति हेक्टेयर जमीन पर 400 आम के पौधे और 424 लीची के पौधे लगाए जा सकेंगे। बता दें कि फलों का रकबा बढ़ाने के साथ ही बागों को कीट से बचाव के भी उपाय किए जाएंगे. कीटों से बचाव के लिए फसलों पर जरूरी कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।