
नई दिल्ली।अगर आप अपने गार्डन में नींबू के पौधे लगाए है और पौधा सिर्फ पत्तियां दे रहा है फूल नहीं दे रहा है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको आज नर्सरी टुडे बताने वाले है कैसे आपके नींबू के पौधे में फल आएंगे। आज हम आपको एक देसी और ऑर्गेनिक तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे नींबू के पौधे भर-भर के फल देंगे।
घर में ही तैयार करें खाद
इस विधि को आसान इस लिए माना जाता है कि इसे आप अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकते है। सही पोषण, पानी का संतुलन, धूप और पॉलिनेशन पर थोड़ा ध्यान देकर आपका नींबू का पौधा गुच्छों में फल देने लग सकता है।
प्याज के पानी से मिलेगा जबरदस्त पोषण
नींबू के पौधे में फल लाने के लिए आप प्याज के पानी का प्रयोग कर सकते है। प्याज में मौजूद सल्फर और माइक्रो-न्यूट्रीएंट्स पौधे की जड़ों को सक्रिय करते हैं।एक प्याज को मोटा काटकर एक लीटर पानी में करीब आधे घंटे तक भिगो दें।
फूल झड़ने से रोकने का सबसे बड़ा नियम
फूल आने के बाद सबसे आम गलती होती है ज्यादा पानी देना। नींबू के पौधे को तभी पानी दें, जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे. जरूरत से ज्यादा पानी देने पर फूल झड़ जाते हैं।पॉलिनेशन बढ़ाने के लिए मधुमक्खियों को आकर्षित करना भी जरूरी है।