नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कृषि और बागवानी के विकास करने के उदेश्य से मंगलवार को आंबेडकर भवन भतेहपुर में बागवानी कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ नूरपुर द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों बागवानों और युवाओं ने आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी ली।
बागवानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
इस शिविर में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने बागवानों को प्रकृतिक खेती करने और अपनाने की बात कही। बागवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बागवानों और किसानों की आय बढ़ाने और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बागवानी विशेषज्ञों ने दिया सफलता का मंत्र
इस अवसर पर बागवानी के जानकारों और विद्वानों ने बागवानों और किसानों का मार्गदर्शन किया। नौणी विश्वविद्यालय के पूर्व निर्देशक डॉ संजीव चौहान ने बताया कि वैज्ञानिक और जैविक विधि से बागवानी कर आप बेहतर मुनाफा कमा सकते है।