नई दिल्ली।झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर दस दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ 24 दिसंबर 2025 को हुआ और इसका समापन 4 जनवरी को हुआ। अनेक प्रकार के फूलों से सजा विविध प्रजातियों के पुष्पों से सजा पूरे क्षेत्र को सुगंध और सौंदर्य से महक उठी। यहां अनेक किस्मों के गुलाब सहीत विभिन्य प्रकार के सजावजी पौधे आकर्षक के केंद्र रहे।
विभिन्य प्रकार के फूलों का दीदार
ठंड के दिनों में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में कार्नेशन और स्नोड्रॉप जैसे फूल मुख्य होते हैं, जो सर्दियों में भी खिलते हैं, साथ ही डैफोडिल, गुलाब, गुलदाउदी, विंटर जैस्मिन कैमेलिया जैसे कई रंगीन और खुशबूदार फूल का लोगों ने दीदार किया। हर साल उदयपुर शहर में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। जहाँ विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे प्रदर्शित की जाती है।
उदयपुर फ्लावर सिटी बनेगा
ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि उदयपुर को फ्लावर सिटी के रूप में भी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।पुष्प प्रदर्शनी में आमजन और पर्यटकों के लिए खुली रही तथा रात्रिकालीन भ्रमण के लिए आकर्षक लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।