आम की बागवानी करने वाले बागवानों के लिए जनवरी महत्वपूर्ण महीना

    08-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।जनवरी आम के पेड़ों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण महीना है क्योंकि इस समय फूल आने की तैयारी शुरू होती है। इस समय सही देखभाल और पोषण देने से बम्पर उपज और उच्च गुणवत्ता वाले फल सुनिश्चित किए जा सकते हैं। आम की पैदावार बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स बताने जा रहे है कि आप कैसे आम की बागवानी की देखरेख कर सकते है।

सिंचाई का ध्यान

जनवरी में फूल आने से पहले पेड़ में अत्यधिक पानी न दें। अधिक पानी देने से बौर की जगह नई पत्तियाँ बढ़ती हैं, जिससे फूल कम आते हैं। फूल बनने के बाद ही पानी की मात्रा बढ़ाएँ ताकि फल का आकार और गुणवत्ता अच्छी रहे। बौर बढ़ाने के उपाय यदि पेड़ पर बौर कम है या नहीं आ रहा है, तो निम्न उपाय अपनाएँ।

उर्वरक का रखे ध्यान

पोटेशियम नाइट्रेट को 10 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर पेड़ पर पूरा स्प्रे करें। यह सुप्त कलियों को सक्रिय कर फूल लाने में मदद करता है।पैक्लोबुट्राजोल प्रति पेड़ 15–20 ml दवा को पानी में घोलकर जड़ के पास नाली बनाकर डालें। यह भी सुप्त कलियों को सक्रिय करता है और बौर लाने में सहायक होता है।

पोषण

मिट्टी में बोरॉन और जिंक सल्फेट मिलाएँ। ये सूक्ष्म पोषक तत्व पुष्पन और फलधारण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हल्की जैविक खाद डालें।

कीटनाशक नियंत्रण

जनवरी में आम के फूल और कलियों को कीट और रोगों से बचाना जरूरी है। इसके लिए इमिडाक्लोप्रिड पत्ती खाने वाले कीटों के लिए नीम ऑयल प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प, एंटी-फंगल और कीट नियंत्रण के लिए बेहतर है।