प्रदूषण के साथ-साथ कड़ाके की ठंड से परेशान दिल्ली-एनसीआर

    08-Jan-2026
Total Views |



नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर के लोगों को उतार चढ़ाव के बीच प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को दिल्ली की हवा भले ही खराब रही। लेकिन 20 इलाकों का एक्यूआइ 300 से ऊपर यानी ''बहुत खराब श्रेणी में रहा। अनुमान के मुताबिक, अभी दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा। गुरुवार सुबह प्रदूषण से हल्की राहत तो मिली लेकिन यह अब भी कई जगह खराब स्थिति में है।

लंबे समय से प्रदूषण का सामना कर रहे है दिल्लीवासी

दिल्ली वासी को काफी लंबे समय से प्रदूषण का सामना कर रहे है।इस दौरान ज्यादातर समय में दिल्ली का एक्यूआइ खराब बहुत खराब गंभीर या फिर अति गंभीर'' श्रेणी में रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआइ 289 रहा।

ठंड से भी बुरा हाल

दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ठंड का प्रकोप भी लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण शीतलहर से तापमान लगातार गिरता जा रहा है।