हरियाणा के उत्कृष्ट केंद्रों पर खोले जाएंगे 14 बागवानी विज्ञान केंद्र

    09-Jan-2026
Total Views |



नई दिल्ली।हरियाणा के करनाल में प्रदेश के किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य में किसान फसल विविधीकरण अपनाकर बागवानी फसलों की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 4 लाख 18 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी फसलों का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के फल एवं सब्जी के उत्कृष्ट केंद्रों पर 14 बागवानी विज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बता दें वे वीरवार को सीएसएसआईआर में बागवानी अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।

बागवानी पत्रिका का विमोचन

किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 में राज्य में फलों के अंतर्गत 73153 और फूलों की फसल के अंतर्गत क्षेत्रफल 1584 हेक्टेयर है जिसमें मुख्य रूप से गेंदा, रजनीगंधा, गुलाब, गुलदाउदी, ग्लाडिओलस की खेती की जाती है। गुरुग्राम में गेंदे का क्षेत्रफल सबसे अधिक है लेकिन उत्पादन में सोनीपत जिला अग्रणी है। राज्य के किसान औषधीय व मसाला फसलों की ओर भी अग्रसर हैं। इस दौरान कृषि मंत्री ने बागवानी पत्रिका, वार्षिक केलेंडरी और विभाग के योजनाओं से संबंधित तीन ब्रोशर का विमोचन भी किया।

बागवानी फसलों से अधिक आय

इस दौरान किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बागवानी में फल-सब्जियों, फूल, मसाले, मशरूम, औषधीय पौधों के लिए अलग-अलग वैज्ञानिक समाधान चाहिए।बागवानी फसलों से पारंपरिक फसलों के मुकाबले अधिक आय होती है। राज्य में बागवानी वैज्ञानिकों, नर्सरी मैनेजरों, पोस्ट-हार्वेस्ट विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है।