गार्डन में लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, बढ़ जाएगी गार्डन की शोभा

    09-Jan-2026
Total Views |


नई दिल्ली।आज के बदलते समय में लोग अपने छत के गार्डन में विभिन्य प्रकार के फूलों के पौधे लगाते है। आज आपको बताने वाले है कि आज कैसे अपने गार्डन में गुलाब के पौधे लगा सकते है। आपको बताने वाले है, क्योंकि आज मैं गुलाब की ऐसी किस्मों के बारे में चर्चा करने जा रहा हूं, जिसकी रोपाई करने पर कड़ाके की ठंड में भी खूब फूल खिलेंगे।

गार्डन की सुंदरता बढ़ाता है गुलाब

आपको बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित लगभग पूरे देश में लोग सब्जी या फलदार पौधे ही नहीं, बल्कि खुशबूदार और रंग-बिरंगे फूलों से अपने घर और गार्डन की सुंदरता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बागवानी एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब की कुछ ऐसे किस्में है, जिसे लगाने पर घर की सुन्दरता बढ़ जाएगी। एक्सपर्ट का कहना है कि पहली किस्म डच रोज है, जो दिखने में बहुत आकर्षक होती है।

आबारा का डाबरा गुलाब की खासियत

दूसरी किस्म आबारा का डाबरा गुलाब है, जिसे इसकी अनोखी चितकबरी बनावट के लिए जाना जाता है। इसके फूल खूबसूरत और अलग अंदाज के होते हैं। तीसरी और सबसे खास किस्म है पुणे वाला डबल डिवाइन गुलाब, जिसकी खुशबू बेहद मनमोहक है।

12- 14 इंच के गमले में पौधे लगाना चाहिए

गुलाब के पौधों की कीमत उनकी किस्म पर निर्भर करती है। स्थानीय नर्सरी में ये पौधे 50 से 80 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं, जिससे आम लोग भी इन्हें घर या गार्डन में लगा सकते हैं। कम लागत में सुंदर और खुशबूदार फूल मिलने के कारण ये किस्में लोगों की पहली पसंद बन रही हैं।