Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आज के दौर में शहरों में गार्डनिंग का शौक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग घरों में जहां पर भी जगह मिल सके गमलों में पौधे लगाकर हरियाली का मजा रहे हैं। कई लोग तो घर की बालकनी और छतों पर फूलदार पौधों के साथ साथ मौसमी सब्जियां का गमला भी तैयार करते हैं, इससे न सिर्फ उनका गार्डेनिंग का शौक पूरा होता है साथ ही वे मौसमी सब्जियों का आनंद भी उठाते हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके पास गार्डनिंग के लिये खाली जमीन नहीं है तो ऐसे लोग भी आमने-सामने खाली पड़े प्लॉट और यहां तक कि आंगन में बिना खर्चा किये रसोई के लिये ऑर्गेनिक सब्जियों का इंतजाम कर सकते हैं.
किचन गार्डन में ये पौधे जरूर लगाएं
खाली प्लॉट या आंगन के गार्डन में कई सब्जी और हर्ब्स के पौधे लगा सकते हैं. जैसे- टमाटर, मिर्च, धनिया और करी पत्ता लगाना तो बेहतर आसान है, लेकिन सब्जियों की वैरायटी के लिये नेट लगाकर बेलवाली सब्जियां जैसे लौकी, तोरई, खीरा, बीन्स के अलावा पत्तेदार सब्जियां करी, पुदीना, पालक, मेथी के साथ-साथ क्यारियां बनाकर बैंगन, शिमला मिर्च, गोभी, हरी प्याज की फसल भी लगा सकते हैं।
ये सब्जियां उगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती और रसोई की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं। इन सभी सब्जियों के बीज या पौधे ऑनलाइन या किसी नर्सरी से मंगवा सकते हैं।
कैसे करें गमले और क्यारियां तैयार
खाली पड़े प्लॉट या बड़े आंगन में सबसे पहले बड़ी क्यारियां और गमले लगायें। आप चाहें तो ग्रो-बैग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह करें देखभाल
किचन गार्डन की देखभाल करना बेहद आसान होता है, सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखकर पूरे घर या खाली पड़े प्लॉट को हरा-भरा और सब्जियों से भरपूर बना सकते हैं।