बिहार सरकार दे रही है अमरूदों के पौधों को लगवाने पर बंपर सब्सिडी, इस जगह करना पड़ेगा आवेदन

18 Nov 2023 15:34:57

नई दिल्ली। आज के दौर में किसान पारंपरिक फसलों की खेती में कम होते हुए मुनाफे को देखते हुए बागवानी फसलों की खेती की ओर देखने लगे हैं। सरकार ऐसा करने के लिए किसानों को भी प्रोत्साहित कर रही है। बिहार में खेती करने वाले किसानों को खुशखबरी मिली है। सरकार अमरूद की खेती करने वाले किसानों को पौधों पर सब्सिडी देती है।

उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें

किसानों को सब्सिडी पर अमरूद के पौधे खरीदने के लिए उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वास्तव में, राज्य सरकार अमरूद की खेती के क्षेत्र को बढ़ाने की इच्छा रखती है। अब तक बांका जिले में 337 पौधे किसानों को दिए गए हैं। अमरूद में चार प्रजाति के पौधों को सब्सिडी पर दिया जा रहा है, वन विभाग के सहायक निदेशक निरंजन कुमार ने बताया। ललित, स्वेता, धवल और एल-49 इसमें हैं।

पौधों के साथ-साथ अमरूद की खेती पर भी सब्सिडी

पौधे के साथ-साथ बिहार सरकार अमरूद की खेती पर भी भारी सब्सिडी देती है। एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती के लिए सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है, यह एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के तहत होता है। इसके लिए बिहार के किसान horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बिहार बागवानी विभाग के अनुसार अमरूद की खेती में किसानों को लगभग 1 लाख रुपये का खर्च आता है। किसानों को 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना चला रही बिहार सरकार

राज्य सरकार राज्य में बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन कार्यक्रम लागू कर रही है। लीची, अनार, सेब, मखाना, आम, अमरूद और अन्य फसलों की खेती पर राज्य सरकार निरंतर सब्सिडी देती रहती है। सरकार ने पहले भी मगही पान और चाय की खेती पर भारी सब्सिडी देने का घोषणा की थी।

Powered By Sangraha 9.0