भरतपुर में फ्लोवर शो- 2025 की तैयारी में जुटी हरित बृज सोसायटी

20 Nov 2024 12:50:19

भरतपुर: भरतपुर की हरित बृज सोसायटी की मासिक बैठक गत रविवार को विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने की। बैठक का मुख्य विषय आगामी फ्लावर शो-2025 रहा, जो 8 से 10 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले फ्लावर शो की अपार सफलता को देखते हुए इस बार इसका आयोजन तीन दिनों तक करने का आह्वान किया है ।

महासचिव सतेंद्र यादव ने सदस्यों से तैयारियों में जुटने का आग्रह किया और बताया कि इस बार अधिक पौधे लगाए जाएंगे। सीलम सिंह ने फ्लावर शो में किचन गार्डन का विशेष सेक्शन शामिल करने का सुझाव दिया। डॉ. सुनीता पांडे ने औषधीय पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि शहर और आसपास के स्कूलों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। आरती सिंह ने बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

इसे भी पढ़ें: गुलाब की खेती में स्केल कीट से बचाव के उपाय

जितेंद्र सिंह ने फ्लावर शो के लिए वित्तीय व्यवस्था पर सुझाव दिए। बैठक में निशांत सिंह ने किला परिसर में मियावाकी जंगल विकसित करने का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री अवनीश ने शो के लिए आवश्यक वित्तीय पहलुओं पर चर्चा की।

बैठक में ब्रह्मानंद शर्मा, शंकर लाल, राजेश शर्मा, सीमा सिंह, अरुण जैन, हिमांशु सारस्वत, सुनीता कुशवाह, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने फ्लावर शो को सफल और आकर्षक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

Powered By Sangraha 9.0