अंजीर की खेती पर बिहार सरकार दे रही है 60% सब्सिडी

24 Dec 2024 16:19:56

पटना: बिहार में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब किसान अंजीर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बिहार सरकार ने किसानों को अंजीर की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘अंजीर फल विकास योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को अंजीर के पौधे लगाने पर 60% सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के तहत किसानों को प्रति यूनिट लागत के 50,000 रुपये में से 30,000 रुपये मिलेंगे। यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ और अधिकतम 10 एकड़ भूमि वाले किसान उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गुलाब की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा, बाराबंकी के किसान की बड़ी सफलता

अंजीर की खेती के लिए मध्यम काली और लाल मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। अच्छी जल निकासी वाली एक मीटर गहरी मिट्टी अंजीर के पौधों के लिए आदर्श है। पौधों को जैविक खाद जैसे कंपोस्ट या गोबर की खाद से बेहतर बनाया जा सकता है। एक हेक्टेयर जमीन में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं। दो पौधों के बीच की दूरी चार मीटर होनी चाहिए। एक हेक्टेयर में अंजीर की खेती पर लगभग 1.25 लाख रुपये खर्च आता है।

किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए: राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।होमपेज पर जाकर ‘योजना’ के विकल्प पर क्लिक करें। ‘अंजीर फल विकास योजना’ पर क्लिक करें। सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र भरें और जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करें।

Powered By Sangraha 9.0