गुलाब की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा, बाराबंकी के किसान की बड़ी सफलता

24 Dec 2024 15:27:13

बाराबंकी: बढ़ती महंगाई और पारंपरिक खेती में अधिक लागत के बावजूद कम मुनाफा होने के कारण किसान अब ऐसी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं, जो कम लागत में बेहतर आमदनी दें। इन्हीं में से एक है गुलाब की खेती, जो किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। गुलाब की खेती से किसान लगातार 15-20 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं।

बाराबंकी जिले के जैदपुर कस्बे के प्रगतिशील किसान जयतेश कुमार ने गुलाब की खेती कर सफलता की मिसाल पेश की है। जयतेश ने बताया कि वह पिछले 20 साल से गुलाब, गेंदा और बिजली के फूलों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “गुलाब की खेती में लागत कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है। इसे एक बार लगाने के बाद कई सालों तक फसल मिलती रहती है।”

इसे भी पढ़ें: बिहार में बागवानी महोत्सव: किसानों के लिए सुनहरा अवसर

जयतेश इस समय दो बीघे में गुलाब की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “एक बीघे में खेती की लागत करीब 10 हजार रुपये आती है, जिसमें पौधा, खाद, पानी और जुताई का खर्च शामिल है। वहीं, एक फसल पर लगभग दो लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है।”

गुलाब के फूलों की मांग पूरे साल बनी रहती है, जबकि शादी-ब्याह के मौसम में इसके दाम और भी बढ़ जाते हैं। जयतेश जैसे किसान साबित कर रहे हैं कि सही योजना और मेहनत से खेती को लाभदायक बनाया जा सकता है।

Powered By Sangraha 9.0