केले की बागवानी से मुनाफा कमा सकते हैं किसान

02 Apr 2024 17:00:53

नई दिल्ली। आज के बदलते समय में किसान परंपरागत खेती को छोड़कर नए तकनिक से खेती कर रहे है। अगर आपका भी मन कृषि-बागवानी के क्षेत्र में लगता है तो आप केले की बागवानी कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।  बिहार में बड़े पैमाने पर केले की खेती की जाती है।  बिहार के सीमांचल इलाके के किसान बड़े पैमाने पर केले की खेती कर रहे हैं। किसान G9 वैरायटी के केले की खेती कर रहे हैं, जो महाराष्ट्र की एक वैरायटी है। केले की खेती करने पर बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि सीधे किसान के खाते में भेज दिया जाता है। एक एकड़ में केले की खेती करने में लगभग 50 हजार तक की खर्च आती है। एक एकड़ में 2000 तक पौधे लगाए जाते है। पौधा लगाने के 16 माह बाद पौधा फल देने लगता है। जिससे किसानों को बेहतर कमाई होती हैं।

केले की खेती बीज से नहीं, बल्कि केले के पौधों से होती है। केले के पौधे आप कई जगहों से ला सकते हैं। केले की उन्नत किस्में मुहैया कराने वाली कंपनियों से सीधे बात कर सकते हैं, जो आपके घर तक केले के पौधे पहुंचाएंगे।

Powered By Sangraha 9.0