एलजी ने दिल्ली के सड़कों से मिट्टी और धूल हटाने के आदेश दिये

24 Sep 2024 17:24:00

नई दिल्ली: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सिविक एजेंसियों को 10 दिनों तक पूरी ताकत लगाकर सड़कों से धूल और मिट्टी हटाने और उन्हें साफ करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। एलजी ने यह भी कहा है कि अगर इस दौरान बारिश हो जाए, तब भी सड़कों से कीचड़, गाद, कचरा और मिट्टी हटाने का काम जारी रखा जाए।

एलजी ने 20 सितंबर को एक बैठक में दिल्ली में प्रदूषण को कम करने की तैयारियों का जायजा लिया और इस काम पर जोर दिया। उन्होंने एमसीडी, एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और दिल्ली जल बोर्ड को अगले हफ्ते से 10 दिनों तक ‘डस्ट फ्री दिल्ली ड्राइव’ चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस अभियान को पूरे साल तक चलाया जाए।

इसे भी पढ़े: बिहार सरकार छत्त पर बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देगी

सभी एजेंसियों को आपसी तालमेल के साथ सड़कों से कचरा, धूल, मिट्टी और गाद हटाकर इसे सही जगह पर फेंकने का निर्देश दिया गया है। इससे न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव और कीचड़ भी कम होगा। एलजी ने सभी एजेंसियों को तुरंत अपनी टीमें तैनात करने और सफाई अभियान से पहले और बाद की तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए कहा है। एलजी सचिवालय इस अभियान की निगरानी करेगा, और पहले चरण के बाद एलजी खुद इसकी समीक्षा करेंगे।

 

 

 

 

Powered By Sangraha 9.0