
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने डीपीसीसी इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की है। इसका उदेश्य प्रदूषण के कारणों से निपटने के उपाय तलाशना है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस इनोवेशन चैलेंज के जरिए हम पुरानी गाड़ियों, कंस्ट्रक्शन साइटों और उद्योगों से निकलने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों को कम करने वाले आइडिया के साथ लोगों को आगे बुला रहे हैं। अगर सरकार को इनोवेशन बढ़िया लगा और वह हर लेवल पर पास हुआ तो उसमें 50 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
दिल्ली में करेंगे लागू
दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में सिरसा ने कहा कि इस साल दिल्ली ने पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा साफ हवा वाले दिन देखे हैं। लेकिन हमारा सपना है कि हर दिन 'क्लीन-एयर डे' बने। इसके लिए निर्देशों के सख्ती से पालन के साथ-साथ इनोवेशन की जरूरत है। हम इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें नए स्टार्टअप, रिसर्च सेंटर्स, आईआईटी, बड़ी कंपनियां या कोई भी टेक डिवेलपर अपने आइडिया या तकनीकी लेकर आते है और वह असरदार होते हैं, तो हम उसे दिल्ली में लागू करेंगे।आप डीपीसीसी की वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
दिवाली पर एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मांग
दिवाली पर ग्रीन पटाखों की मंजूरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली वालों को पटाखों से पूरी तरह से दूर रखना उचित नहीं है। इसलिए हमने ग्रीन पटाखे जलाने के लिए अनुमति मांगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कम से कम राजधानी में सुबह शाम एक-एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी मिलनी चाहिए।