केले की बागवानी करते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स, बढ़ेगी पैदावार

11 Oct 2025 10:38:17



नई दिल्ली। केले की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी जरूरी खबर है। जून, जुलाई और अगस्त में लगाए गए केले के पौधे अब 60-120 दिन के हो चुके हैं। केले की बागवानी करने वाले बागवानों के लिए जरूरी है कि वे अक्टूबर से दिसंबर तक इन पौधों की वैज्ञानिक ढंग से देखभाल करें, ताकि पैदावार अधिक हो।

खाद का करें प्रयोग     

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के  पादप रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह के अनुसार  इस समय सूत्र कृमि रोग का खतरा सबसे अधिक रहता है। इसके नियंत्रण के लिए हर पौधे पर 40 ग्राम कार्बोफ्यूरॉन डालना चाहिए। वहीं जिन पौधों की उम्र 2 से 3 महीने हो चुकी है, उनमें गुड़ाई-निराई के बाद 100 ग्राम यूरिया, 300 ग्राम सुपर फॉस्फेट और 100 ग्राम एमओपी 30 सेमी की दूरी पर बनाए गए गड्ढे में डालना चाहिए, जिससे उपज में वृद्धि होती है।

रासायनिक और जैविक खादों में अंतराल

जिन किसानों के केले के पौधे 4 महीने के हो चुके हैं, उनके लिए वैज्ञानिकों ने उन्नत जैविक प्रबंधन का सुझाव दिया है। ऐसे पौधों में 30 ग्राम एजोस्पिरिलम, 30 ग्राम फॉस्फोबैक्टीरिया और 30 ग्राम ट्राइकोडर्मा विराइड के साथ 5 से 10 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर की खाद और कंपोस्ट प्रत्येक पौधे के पास डालें। ध्यान रहे कि रासायनिक और जैविक खादों के बीच 2 से 3 सप्ताह का अंतर रखना बेहद जरूरी है

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0