
नई दिल्ली। उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आंशिक रूप से बादल मंडराने के साथ ही धूप खिली रहेगी। पहाड़ी राज्यों के अलावा देश के कई हिस्में में बारिश थमने के बाद ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है और आगे भी इसी तरह साफ मौसम रहने की संभावना जताई गई है। दूसरी हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू और मंडी जिलों और लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी के बाद दर्ज की गई है।भारी बर्फबारी के चलते मनाली-लेह हाइवे ब्लाक है और लेह की ओर जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया गया।
खराब हुई दिल्ली की हवा
दिल्ली में सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही, शहर वायु प्रदूषण में एक और मौसमी उछाल के लिए तैयार है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 रहा, जो 'खराब' श्रेणी से बस कुछ ही डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. शाम 4 बजे, दिल्ली का AQI 199 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया।
यूपी-एनसीआर में पराली की 42 घटनाएं
इस बीच, सैटेलाइट से मिले आंकड़ों में शनिवार को पराली जलाने की घटनाओं का पता चला। पंजाब में 14, हरियाणा में एक और पड़ोसी उत्तर प्रदेश-एनसीआर क्षेत्र में 42 घटनाएं दर्ज की गईं। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना।