अक्टूबर में लगा सकते है 5 फलदार पौधे, 6 महीने बाद मिलेगा फल

14 Oct 2025 12:36:56



नई दिल्ली। अक्टूबर माह फलदार पौधे लगाने के लिए उपयुक्त समय माना जाता है। इस महीने में आप पपीता, अमरूद, नींबू, संतरा और अंजीर जैसे पौधे अपने गार्डन में लगा सकते हैंबशर्ते तापमान बहुत ठंडा न हो और जगह अच्छी धूप वाली हो। इस महीने में पौधा लगाना विशेष रूप से लाभकारी होता है, क्योंकि इन फलों को अक्टूबर में लगाकर कुछ ही महीनों में आप ताजे फल प्राप्त कर सकते हैं। आज आपको बताने वाले है अक्टूबर में 5 फल को लगा सकते हैं।

1.पपीता-  अक्टूबर में पपीता का पौधा लगाना बेहद अच्छा माना जाता है। क्योंकि इससे आपको सर्दियों और गर्मी में आपको भरपूर फल मिल सकता है। वहीं, उगाने के लिए एक पका हुआ पपीता लें, उसे काटें और उसके बीज निकाल लें और बीजों को छांव में 1-2 दिन तक सुखा लें। उसके बाद उसे तैयार जमीन में डाल दे 15 दीन बाद वह पौधा के रूप में तैयार हो जाएगा।

2.अमरूद- घर पर अमरूद लगाने के लिए, धूप वाली जगह पर एक बड़ा गड्ढा जो लगभग 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा खोदें। मिट्टी में गोबर की खाद, कंपोस्ट और रेत मिलाकर तैयार करें और फिर नर्सरी से लाए गए स्वस्थ पौधे को लगाएं।

2.नींबू- घर पर नींबू का पौधा लगाने के लिए एक 15 से 20 इंच का गमला लें और उसमें हल्की, जल निकासी वाली मिट्टी भरें, जिसमें गोबर की खाद और रेत मिला हो। फिर एक ग्राफ्टेड या एयर लेयरिंग वाला नींबू का पौधा लगाएं

4.संतरा - संतरा लगाने के लिए एक बड़ा गमला लें, उसमें अच्छी जल निकासी वाली, खाद मिली हुई मिट्टी भरें और ग्राफ्टेड पौधा लगाएं। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप आती हो।

5.अंजीर – अंजीर का पौधा लगाने के लिए अक्टूबर का महीना सबसे उपयुक्त होता है। नर्सरी से तैयार पौधे ले सकते हैं। गमले में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी भरें, जिसमें खाद और कम्पोस्ट मिला हो।

 

 

 

 

 



Powered By Sangraha 9.0