
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने एवं परंपरागत खेती से हटकर तकनीकी खेती के माध्यम से अतिरिक्त कमाई करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए तरह-तरह की योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए किसान व्यावसायिक खेती कर अपनी आय को बढ़ा सके। इसके लिए सरकार की तरफ से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चलाई जा रही है, जिससे जुड़कर जिले के साथ-साथ प्रदेश के लाखों किसान इसका फायदा उठा सकते है।
50 फीसदी तक की सब्सिडी
आजमगढ़ जिला उद्यान विभाग के अनुसार मिशन फॉर डेवलेपमेंट ऑफ इंटीग्रेटेड हॉर्टिकल्चर यानी एकीकृत बागवानी मिशन योजना इस वर्ष से आजमगढ़ में भी लागू की गई है। इसके अंतर्गत किसानों को बागवानी मिशन से जोड़ते हुए सब्जी, फल, मशरूम आदि की व्यावसायिक खेती कर सकते है। इसके साथ ही ग्रीनहाउस, मशरूम उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज, की इकाई की स्थापना के लिए 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है।
इस योजना का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को व्यावसायिक खेती से जोड़कर लाभ दिलाना है। पहले के किसान जहां केवल पारंपरिक खेती करते थे वहीं किसानों को नए तरीके की खेती से जोड़ने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा किसान गेहूं और धान की पैदावार के साथ-साथ सब्जी फल फूल और बागवानी की खेती भी कर सकें, और जिससे उन्हे बेहतर मुनाफा कमा सकते है।