बुंदेलखंड के यह किसान मौसंबी की बागवानी से करता है बंपर कमाई

17 Oct 2025 16:05:27


नई दिल्ली। बुंदेलखंड में खेती करना काफी मुश्किल का काम है। लेकिन एक  बुजुर्ग किसान ने मौसंबी के पेड़ लगाकर नया प्रयोग करते हुए मेहनत की और उन्होंने मात्र एक हेक्टेयर से 4 लाख रुपये की कमाई की। उनकी कमाई और नए प्रयोग से इलाके में वह चर्चा का विषय बन गए। अब दूर-दूर गांवों के लोग उनसे मौसंबी की खेती करने और बाग लगाने की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। जबकि, उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी भी उनकी खेती पद्धति को समझने के लिए उनके बाग में पहुंच रहे हैं।

 प्रति हेक्टेयर 4 लाख रुपये की आमदनी

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार बुंदेलखंड का हिस्सा हमीरपुर जिले में बिंवार क्षेत्र के बरेठी गांव के किसान रामरतन प्रजापति ने एक हेक्टेयर जमीन पर मौसंबी के पौधे लगाकर खेती शुरू की। बाद में उन्होंने अपने बाग में कुल 540 पौधे लगा दिए, हर पौधे पर औसतन 50 से 60 किलोग्राम फल लगे हुए हैं। किसान ने कहा कि उनके बाग से लगभग 250 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है।

दूसरी फसलों की कमाई लागत में इस्तेमाल

बागवान रामरतन अपने बाग में सहफसली खेती का तरीका अपना रहे हैं। इससे उनकी कमाई बढ़ी है और लागत घट गई है। वह कहते हैं कि अब उनकी कमाई केवल सीजन पर फल आने के वक्त नहीं रहता है, बल्कि हर वक्त उनके बाग से कुछ न कुछ उत्पादन होता है जो बाजार बिकने जाता है और उनकी कमाई होती है। वह एक हेक्टेयर सिर्फ मौसंबी से ही उन्होंने 4 लाख से अधिक की कमाई की है। वह हर मौसंबी फल कटाई के वक्त इतनी ही कमाई कर लेते हैं। जबकि, अन्य फसलों से भी उनकी कमाई हो जाती है, उस कमाई को वह लागत में इस्तेमाल करते हैं। जबकि, मौसंबी की कमाई उनका मुनाफा बन जाती है।

 

 


Powered By Sangraha 9.0