दिल्‍ली में तापमान गिरने के साथ AQI भी गिरा, पहाड़ी राज्यों में बारिश

18 Oct 2025 10:45:15



नई दिल्ली।उत्तर भारत में सर्दी की एंट्री होने लगी है। पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का डर भी सताने लगा है।

हवा की क्‍वालिटी बहुत खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों की हवा खराब होने लगी है. बीते 3 दिन से दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्लालिटी इंडेक्स  200 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो कि खराब श्रेणी में आता है। सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, 237 AQI के साथ शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आगामी दिनों में यह बहुत खराब श्रेणी में भी जा सकती है. पड़ोसी एनसीआर शहरों में, गाजियाबाद में शुक्रवार को देश में सबसे खराब AQI 306 'बहुत खराब' रिकॉर्ड किया गया। 

उत्तराखंड में बारिश से ठंडा मौसम

उत्तराखंड में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के चलते समय से पहले ही पहाड़ों पर ठंड महसूस की जाने लगी है, जबकि मैदानी जिलों में दोपहर के समय तेज धूप परेशान कर रही है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल मानसून सीजन में ही ठंड होने लगी थी, तो कहीं-कहीं अब ठंड की शुरुआत होने लगी है।  मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।  


Powered By Sangraha 9.0