आढ़ती संगठनों के साथ बैठक कर बागवानों के हित सुनिश्चित करें : बागवानी मंत्री

19 Oct 2025 12:19:53


नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कृषि उपज विपणन समिति और उद्यान विभाग के अधिकारी आढ़ती संगठनों के साथ बैठक करें और बागवानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करें। वह शुक्रवार को चुराह के विश्राम गृह में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। मंत्री ने बागवानों से संवाद करते हुए कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़कर अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत बागवानों को उपलब्ध करवाए जाने वाले पौधों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और पौधे केवल गुणवत्ता जांच के उपरांत ही वितरित किए जाएं।

सघन बागवानी की सलाह

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को सघन बागवानी तकनीक अपनाने की सलाह देते हुए उद्यान विभाग को पौधों की मांग सूची समय रहते तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग नियमित अंतराल पर ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित करें, ताकि बागवान नई तकनीकों से अवगत रह सकें। उन्होंने लोगों से वन अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त कर उसका अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील भी की।

आधुनिक बागवानी पर बल

 इस अवसर पर उद्यान उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह ने विभागीय योजनाओं और आधुनिक बागवानी तकनीकों की जानकारी दी। इस मौके पर जिला कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाग सिंह ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, दिलदार अली बट्ट और एसडीएम अंकुर ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0