
नई दिल्ली। दीवाली की अगली सुबह दिल्ली एनसीआर ही नहीं देश के कई बड़े शहरों के लिए धुंध के साथ हुई है। कई हिस्सों में तो सुबह 10 बजे के बाद तक भी दृष्यता स्तर बहुत कम है और प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है। आगरा में ताजमहल पर धुंध की परत छाये होने की रिपोर्ट आई है और मुंबई के दादर में धुंध ने लोगों को परेशान किया है। जबकि, दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर बन गया है और ओवरऑल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 530 के पार पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक कैटेगरी है। वहीं, दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए किए गए आर्टिफिशियल रेन के वादे को लेकर दिल्ली में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो गई है।
दिल्ली में हवा बहुत खराब
दीवाली के बाद दिल्ली फिर से प्रदूषण के चलते गैस चेंबर बन गई है। मंगलवार की सुबह ओवरऑल दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 531 के पार पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है। दिल्ली के अन्य हिस्सों की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 9 बजे तक नरेला में सर्वाधिक हवा का स्तर खराब यानी AQI 551 दर्ज किया गया है। आनंद विहार में AQI 394 रहा है।
नोएड़ा में भी हवा साफ नहीं
वहीं, एनसीआर के हिस्से गाजियाबाद में AQI 410 दर्ज किया गया है जो गंभीर से अति गंभीर कैटेगरी बताया गया है। इसी तरह नोएडा में AQI 369 दर्ज किया गया है। अन्य शहरों में चंडीगढ़ में AQI 158 दर्ज किया गया है। एएनआई के अनुसार यूपी के आगरा में ताजमहल पर धुंध की परत देखी गई है और दिल्ली के दादर में भी धुंध का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है।