124 हेक्टेयर फलों की खेती पर मिलेगा 50 लाख का अनुदान

24 Oct 2025 17:11:58



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के किसानों की बेहतर कमाई के लिए राज्य सरकार कई काम कर रही है। उन्हें पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक एवं व्यावसायिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत जिले को 50.02 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है। इस धनराशि से 124 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी का विस्तार किया जाएगा। योजना के लागू होने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

कई फलों की बागवानी पर अनुदान

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में सबसे अधिक जोर केला उत्पादन पर दिया गया है। जिले में 40 हेक्टेयर में केले की खेती कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को 16.80 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। पपीता की खेती के लिए 4 हेक्टेयर में 0.72 लाख रुपये, ड्रैगन फ्रूट के लिए 3 हेक्टेयर में 4.86 लाख रुपये, बेल की खेती के लिए 5 हेक्टेयर में 0.90 लाख रुपये, स्ट्रॉबेरी के लिए 2 हेक्टेयर में 1.60 लाख रुपये, आम के लिए 2 हेक्टेयर में 0.96 लाख रुपये और करौंदा की खेती के लिए 1 हेक्टेयर में 0.18 लाख रुपये का अनुदान किसानों को प्रदान किया जाएगा।

 किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित

बलरामपुर के जिलाउद्यान अधिकारी के अनुसार योजना का उद्देश्य किसानों को नकदी फसलों की ओर प्रोत्साहित करना है। आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का उपयोग कर किसान कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और जिले में बागवानी एवं सब्जी उत्पादन का नया अध्याय शुरू होगा।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0