दिल्ली-NCR ही नहीं, देश के ये शहर भी हैं ज्यादा प्रदूषित, सांस लेना हुआ मुश्किल

24 Oct 2025 13:45:34



नई दिल्ली। दिवाली की रौनक अब धुएं और धुंध की चादर में बदल चुकी है। त्योहारों की चमक फीकी पड़ने ही देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जहां एक ओर दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हवा खराब क्षेणी में है। वहीं देश के कई छोटे-बड़े शहर दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हो चुके हैं। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में हालात चिंताजनक हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों का धुआं, तापमान में गिरावट, पराली जलाना और धीमी हवा मिलकर वायु गुणवत्ता को और बिगाड़ रहे हैं।

हरियाणा में भी हवा खराब

हरियाणा में इस समय कई शहरों में हवा बेहद जहरीली हो गई है। जींद और धारूहेड़ा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांकक्रमशः 421 और 412 तक पहुंच गया है। यानी दिल्ली से भी ज्यादा खराब हवा यहां दर्ज की गई है। इसके अलावा रोहतक, फतेहाबाद, चरखी दादरी, यमुनानगर और बल्लभगढ़ जैसे शहरों में भी AQI 300 के पार रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि यहां औद्योगिक इकाइयों और वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का बड़ा कारण है।

 राजस्थान में बिगड़े हालात

राजस्थान के कई शहरों में तो स्थिति और भी भयावह हो गई है. श्रीगंगानगर में AQI 466 दर्ज किया गया, जो गंभीरश्रेणी में आता है. वहीं भिवाड़ी (416), चूरू (413), बीकानेर (305) और अलवर (363) की हवा भी बेहद खराब है. राजधानी जयपुर में भी AQI 270 रहा, जो खराबश्रेणी में गिना जाता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनने और घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है.

 पंजाब की हवा में भी धुंध और पराली का धुआं

पंजाब के शहरों में पराली जलाने और पटाखों ने मिलकर प्रदूषण को बढ़ा दिया है। लुधियाना में AQI 271, जालंधर में 247 और अमृतसर में 224 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, खेतों में पराली जलाने से निकलने वाला धुआं आसपास के राज्यों तक पहुंच रहा है और पूरे उत्तर भारत की हवा को दूषित कर रहा है।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0