घर में महकेगा देसी स्वाद, सीखें कर्री पत्ता उगाने का आसान तरीका

29 Oct 2025 11:21:02




नई दिल्ली। करी पत्ता ऐसी चीज है जो खाने को खास स्वाद और खुशबू देती है। चाहे दाल में तड़का लगाना हो, सांभर बनाना हो या कोई चटनी बनानी हो, करी पत्ते के बिना सब कुछ अधूरा लगता है। लेकिन बाजार से खरीदा करी पत्ता कुछ ही दिनों में सूख जाता है और बार-बार खरीदना भी थोड़ा झंझट भरा हो जाता है। ऐसे में अगर आपके घर में ही इसका पौधा हो, तो आप रोज ताजे पत्ते तोड़कर खाना बना सकते हैं। अच्छी बात यह है कि करी पत्ता का पौधा लगाना बहुत आसान है और एक बार ठीक से लग जाए तो सालों तक चलता है।

नर्सरी से पौधे खरीद सकते है

करी पत्ता दो तरीकों से लगाया जा सकता है बीज से या फिर डंठल से, अगर आपको किसी से तैयार छोटा पौधा मिल जाए तो सबसे आसान तरीका वही है। अगर नहीं मिलता, तो आप बीज या कलम से भी इसे आसानी से उगा सकते हैं।इसे लगाने के लिए गमला भी ज्यादा बड़ा नहीं चाहिए। शुरुआत में 8 से 10 इंच का गमला काफी है, लेकिन जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, आप इसे 12 से 14 इंच वाले गमले में शिफ्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि गमले के नीचे पानी निकासी का छेद जरूर हो, क्योंकि पौधे को पानी जमा होना बिल्कुल पसंद नहीं है।

मिट्टी करें तैयार

मिट्टी की बात करें तो करी पत्ता हल्की और भुरभुरी मिट्टी में अच्छा बढ़ता है। अगर आप मिट्टी तैयार कर रहे हैं तो बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट और थोड़ी रेत मिला दें। इससे मिट्टी में नमी बनी भी रहती है और पौधा सड़े बिना सांस भी लेता रहता है।

करी पत्ता के पौधे को धूप है पसंद

करी पत्ता को धूप बहुत पसंद है। अगर आपके घर में ऐसी जगह है जहां रोज 4 से 5 घंटे धूप आती है तो पौधा बहुत जल्दी बढ़ेगा। पानी भी रोज देने की जरूरत नहीं है. गर्मी में 2 दिन में एक बार और सर्दियों में 3-4 दिन में एक बार पानी देना काफी है।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0