
नई दिल्ली। उत्तराखंड के किन्नौर जिले में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का लेकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे और समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। 31 अक्तूबर को मैराथन भी करवाई जाएगी।
चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का आयोजन रिकांगपिओ के मिनी खेल स्टेडियम में किया जाएगा। महोत्सव के दौरान 30 और 31 अक्तूबर को नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जनजातीय शिल्प उत्पाद, वनों से प्राप्त उत्पाद, पारंपरिक खाद्य व्यंजन और जनजातीय चिकित्सा पद्धतियों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने महोत्सव की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कल्पा के एसडीएम कल्पा अमित कल्थाइक, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।