रिलायंस रिटेल तक पहुंचा बागवानों का मीठा संतरा

30 Oct 2025 11:52:46


नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना के तहत जिले के बागवानों ने बीज से बाजार तककी अवधारणा को साकार करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस परियोजना के अंतर्गत जिले से मीठे संतरे की आठवीं खेप रिलायंस रिटेल स्टोर, राजपुरा पंजाब को भेजी गई है। यह खेप नाल्टी, परनाल और मेहरी काथला क्लस्टरों से एकत्र की गई, जिसमें लगभग 1400 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला मीठा संतरा शामिल रहा।

अब बिचौलियों पर निर्भर नहीं किसान

 बागवानों ने स्वयं इस खेप को राजपुरा तक पहुंचाया। रिलायंस रिटेल ने इस उपज को 38 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा, जिससे किसानों को स्थानीय बाजार की तुलना में बेहतर मूल्य प्राप्त हुआ। किसानों की यह पहल दर्शाती है कि अब वे बिचौलियों पर निर्भर हुए बिना सीधे बाजार से जुड़ने में सक्षम हो रहे हैं। यह न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सीधे बाजार से जुड़ रहे है किसान 

परियोजना के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार, एचपी शिवा परियोजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक बाजार प्रणाली से जोड़ते हुए उन्हें उत्पादक से उद्यमी बनाना है। उन्होंने बताया कि अब तक मंडी और कांगड़ा जिलों से भी रिलायंस रिटेल को मीठे संतरे की खेप भेजी जा चुकी हैं और कुल मिलाकर लगभग 30 मीट्रिक टन स्वीट ऑरेंज की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई है। उप निदेशक डॉ. जगदीश वर्मा ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना ने जिले के बागवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। पहले किसान केवल उत्पादन तक सीमित थे, लेकिन अब वे सीधे बाजार से जुड़कर अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0