फलों की बागवानी करने वाले किसान ने नर्सरी टुडे से बातचीत के दौरान बताई अपनी सफलता की कहानी

31 Oct 2025 15:58:04



नई दिल्ली। कहते हैं कि अगर सच्चे मन और लगन से कोई भी काम किया जाए तो जरूर सफलता मिलती है। बिहार के समस्तीपुर जिले के किसान सुधांशु कुमार ने हाइटेक खेती के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। सुधांशु कुमार बिहार ही नहीं पूरे देश में हाइटेक किसान के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने दो बार सिविल सेवा की परीक्षा दी लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण कृषि बागवानी में अपना कैरियर बनाया। सुधांशु कुमार आज खेती से सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं और उनकी यही सफलता अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गई है।

60 एकड़ में कर रहे कृषि-बागवानी

बिहार कृषि विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी के अनुसार, सुधांशु कुमार कुल 60 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। जिसमें से 125 एकड़ जमीन पर वे केवल फलों की खेती करते हैं। सुधांशु अपने खेतों में आम,केला, लीची, मौसमी अमरूद, नींबू समेत आधुनिक और महंगे फल जैसे स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की भी खेती कर रहे हैं।

कई सारे फलों की करते है बागवानी

सुधांशु कुमार के बाग में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सुधांशु कुमार खेती से सलाना 60 से 70 लाख रुपये कमा रहे हैं। और उन्होंने सलाना 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा हैं। सुधांशु कुमार का मानना है कि किसानों को 6 गुणा फायदा मिल सकता है। वे कहते है कि अगर किसानों और बाजार के बीच बिचौलिए नहीं हो तो किसानों को बेहतर मुनाफा मिलेगा।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0