
नई दिल्ली।दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाके में आज सुबह से बारिश हो रही है। कई स्थानों पर पानी नालों के तरह बहता हुआ दिखाई दे रहा है।बारिश होने से ठंडी हवा चल रही है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से लोग तेज गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान भी काफी नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है। यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। इस अवधि में पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि 7 अक्टूबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आने लगेगी, जबकि 8 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 9 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर पूरी तरह थमने की संभावना है।
बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार में अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि खड़ी फसलों के खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी सुनिश्चित करें।
हिमाचल में बर्फबारी
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट आई। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 28 हो गई, जबकि 6 लोग अब भी लापता हैं।