हिमाचल प्रदेश में एप्पल बेल्ट विस्तार के लिए उठाए गए ये कदम

07 Oct 2025 12:09:55



नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश का सेब देश और विदेशों में भी काफी चर्चित है। सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार बागवानों के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है. प्रदेश में सेब बेल्ट को बढ़ावा देने और बागवानों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार क्या-क्या कर रही है, इससे किस जिले में कितने बागवान लाभान्वित हो रहे हैं। इस सत्र में 27 अगस्त को चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. हंस राज ने बागवानी विभाग से सवाल किया था कि हिमाचल में सेब बेल्ट के विस्तारीकरण और सेब की खेती को बढ़ावा देने को लेकर किस जिले में क्या कदम उठाए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा था कि पैकिंग, परिवहन एवं कम बाजार भाव से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं? इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने पूछा था कि किन जिलों में सेब/अन्य फसलों को प्राकृतिक आपदा से कितना नुकसान हुआ है और प्रभावित बागवानों को राहत कब तक दी जाएगी।

 हिमाचल के बागवान को मिलेगा फायदा

 हिमाचल में बागवानी विभाग राजस्व मंत्री के पास है और प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी हैं, लिहाजा जगत सिंह नेगी ने बताया कि, "बागवानी विभाग, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बागवानी से जुड़ी सभी केंद्रीय एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं को बिना किसी क्षेत्रीय सीमा के लागू कर रहा है। बागवानी विभाग प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों के लिए समग्र दृष्टिकोण अपना रहा है। बागवानी विभाग द्वारा हाई डेंसिटी वाले सेब बागान के क्षेत्र विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बागवानों को इससे संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं, ताकि बागी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

815.56 हेक्टेयर में सेब की बागवानी

हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि, "समय-समय पर जिला, विकास खण्ड और पंचायत स्तर पर बागवानों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं। इस कड़ी में पिछले दो साल से विशेषज्ञों द्वारा हाई क्वालिटी के क्लोनल रूटस्टॉक पौधा रोपण टेक्निक, उचित दूरी, सिंचाई प्रबंधन, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, कीट एवं रोग प्रबंधन पर विस्तार से विशेष जानकारी दी गई।

 

 


Powered By Sangraha 9.0