आम की देशी किस्म नेहल पसंद को पहचान दिलाने के लिए इस किसान ने की बड़ी पहल

08 Oct 2025 10:37:54


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद का दशहरी आम पूरे देश में फेमस है। यह आम अपने मिठास और सुगंध के कारण पूरे देश में जाना जाता है। इस बीच मलिहाबाद में आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मलिहाबाद के अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के महासचिव और किसान उपेंद्र कुमार सिंह ने देसी आम को एक नई पहचान दिलाने के लिए बड़ी पहल की है।

25 साल से लगाए हैं बागवानी

उपेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, वो बीते 25 सालों से आम का पेड़ लगाए हुए है। शुरुआत में उन्होंने लंगड़ा, दशहरी और चौसा जैसी देसी किस्में लगाई गईं, लेकिन अब उन्होंने 'नेहल पसंद' देसी वैरायटी के पौधे तैयार किए हैं। वहीं लंगड़ा, चौसा, फजली जैसे देसी आमों की मिठास अभी भी लोगों को खूब पसंद आती है। उन्होंने बताया कि आम की इस देसी वैरायटी 'नेहल पसंद' को दिल्ली में पंजीकरण कराने के लिए दो साल पहले आवेदन किया था। उस आवेदन  के द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। बहुत जल्द सीआईएसएच के वैज्ञानिकों की देखरेख में वैरायटी का परीक्षण किया जाएगा।

क्या है नेहल पसंद आम की वैरायटी

उपेंद्र कुमार सिंह के अनुसार आम की देशी वैरायटी नेहल पसंद बहुत रसीला और मीठा आम होता है।सबसे खास बात है कि बरसात के मौसम में भी इस आम का स्वाद लोग ले सकेंगे।वर्तमान में वह करीब 22 बीघा ज़मीन पर आम की खेती कर रहे हैं। माल के किसान उपेंद्र सिंह कहते हैं कि हर मौसम के लिए यह देसी वैरायटी अनुकूल है। इसकी कीमत एक किलो 30 से 35 रुपये के बीच है।नेहल पसंद आम की वैरायटी को पंजीकरण प्रमाण पत्र मिलने के बाद एक देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0