बेर की बागवानी को मिलेगा बढ़ावा, 40 फीसदी दी जाएगी अनुदान

13 Nov 2025 10:48:01


नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के कासगंज में राज्य सरकार ने बेर की बागवानी को बढ़ावा देने की पहल की है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश स्तर पर बागवानो को बेर की बागवानी पर 40 फीसदी अनुदान देने की योजना बनाई गई है। जिला उद्यान विभाग को नवीन उद्यान रोपण योजना के तहत शासन से इस बार बेर की बागवानी को लेकर लक्ष्य भी दिया गया है। कासगंज के सहावर तहसील में 8 से 10 साल पहले बेर की बागवानी की जाती थी। यहां 30 से 40 बेर के बाग हुआ करते थे। हालांकि समय बीतने के साथ बाग घटते चले गए। सहावर में बेर की बागवानी से जुड़े लोगों के अनुसार बेर की फसल में कीट लगने से काफी नुकसान होने लगा है। अब लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है, इससे लोगों में इसकी बागवानी के प्रति रुचि घटने लगी।

क्षेत्र में बेर के चार बाग है मौजूद

वर्तमान में इस क्षेत्र में बेर के सिर्फ चार से छह बाग ही बचे हैं। जिले में एटा के मारहरा से बेर लाया जाता है। सरकार ने जिले में बेर की बागवानी को दोबारा से बढ़ावा देने के लिए किसानों को कुल लागत 75 हजार रुपये का 40 फीसदी अनुदान दो वर्ष तक देने की योजना तैयार की है। शासन ने जिला उद्यान विभाग को नवीन उद्यान रोपण योजना के तहत एक हेक्टेयर में बेर की बागवानी का लक्ष्य दिया है।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0